शहर
से एक किलोमीटर दूर,
दक्षिण
की ओर कीरत सागर के निकट स्थित
सकलकुडी में एक सिद्ध गुफा
भी है। यहाँ एक विशेष झरना
गर्मियों के महीनों में भी
नहीं सूखता हैजबकि मानसून के
दौरान कई झरने पहाड़ी से नीचे
बहने शुरू.
हो
जाते हैं। इसके अलावा यहाँ
भगवान हनुमान को समर्पित एक
मंदिर भी है जिसमें गणेश व
अन्य देवता भी हैं,
जो
की 300
से
अधिक साल पुरानी है।
सकलकुडी धाम |
0 comments:
Post a Comment